Natco Pharma: 8 मार्च को इस फार्मा कंपनी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होनी है, जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा.
Happiest Minds Technologies: बोर्ड ने 12,500 NCDs के जरिए 125 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी है. ये फंड 3 चरण में जुटाए जाएंगे. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कॉरपोरेट काम के लिए करेगी.
MOIL: फरवरी 2023 में कंपनी ने 1.31 लाख टन मैगनीज का उत्पादन किया है. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इसमें 10% की ग्रोथ देखने को मिली है. जबकि, 1.32 लाख टन मैगनीज ओर का उत्पादन हुआ है. इसमें सालाना आधार पर 19% की ग्रोथ देखने को मिली है.
HPCL: इस ऑयल रिटेल कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल टेक्सेबल डिबेंचर के जरिए 1,650 करोड़ रुपए जुटाया है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल मौजूदा कर्ज चुकाने, कैपेक्स पर खर्च करेगी.
अन्य मोटी कमाई वाले शेयरों की जानकारी आपको वीडियो में मिलेगी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.