होमबिजनेसआपने भी खरीद है Bharti Airtel का शेयर? नतीजों के बाद अब स्टॉक पर आया बड़ा अपडेट

आपने भी खरीद है Bharti Airtel का शेयर? नतीजों के बाद अब स्टॉक पर आया बड़ा अपडेट

आपने भी खरीद है Bharti Airtel का शेयर? नतीजों के बाद अब स्टॉक पर आया बड़ा अपडेट
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 8, 2023 11:55:56 AM IST (Published)

Bharti Airtel ने मंगलवार को अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल का ARPU 190 रुपये से बढ़कर 193 रुपये हो गया है. जबकि, कंपनी का एकमुश्त घाटा 670 करोड़ रुपये रहा है. अब इस शेयर पर बड़ा अपडेट आया है.

टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Bharti Airtel ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल का प्रति यूजर औसत आमदनी (ARPU) 190 रुपये से बढ़कर 193 रुपये पर पहुंच चुकी है. नतीजों के बाद आज 5 बड़े ब्रोकरेज फर्म्स ने नोट जारी किया है. इनमें से अधिकतर ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. नतीजों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी का एकमुश्त घाटा 670 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय तिमाही दर तिमाही 34,500 करोड़ से बढ़कर 3,5800 करोड़ हो गई है.

मुनाफे पर नजर डालें तो अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच कंपनी कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,588 करोड़ रुपये रहा. जबकि जुलाई - सितंबर 2022 के दौरान यह आंकड़ा 2,150 करोड़ रुपये था. चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 18,453 करोड़ रुपये रहा. जबकि इससे सितंबर तिमाही में यह 17,593.8 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही दर तिमाही टेलीकॉम कंपनी का EBITDA मार्जिन 51.3 फीसदी से बढ़कर 51.5 फीसदी हुआ है.
Bharti Airtel पर UBS
राय: खरीदारी
arrow down