होमबिजनेसBank of Baroda: 164 रुपये का शेयर 220 रुपये तक जाएगा, एनालिस्ट ने बता दी है सबसे सटीक रणनीति

Bank of Baroda: 164 रुपये का शेयर 220 रुपये तक जाएगा, एनालिस्ट ने बता दी है सबसे सटीक रणनीति

Bank of Baroda: 164 रुपये का शेयर 220 रुपये तक जाएगा, एनालिस्ट ने बता दी है सबसे सटीक रणनीति
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 6, 2023 9:09:27 AM IST (Published)

Brokerages on Bank of Baroda: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज Bank of Baroda पर Morgan Stanley, JP Morgan, Citi और CLSA ने रिपोर्ट जारी की है. तीसरी तिमाही में बैंक का ब्याज से आय (NII) बेहतर रहा. बैंक के मुनाफे में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

सरकारी क्षेत्र के बैंक Bank of Baroda ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. नतीजों के बाद इस बैंक के शेयर पर आज 4 बड़े ब्रोकरेज फर्म्स ने नोट भी जारी किया है. ब्रोकरेज फर्म्स की इस रिपोर्ट को जानने से पहले बैंक के नतीजों के बारे जानते हैं. तीसरी तिमाही में Bank of Baroda के एसेट क्वॉलिटी में सुधार देखने को मिली है. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान बैंक का नेट NPA घटकर 0.99% पर आ गया है. सितंबर तिमाही में बैंक का नेट NPA 1.16% पर था. जबकि, दिसंबर तिमाही में ग्रॉस NPA घटकर 4.53% पर रहा है. सितंबर तिमाही में Bank of Baroda का ग्रॉस NPA 5.31% पर आ गया है.

ब्याज से आय की बात करें तो तीसरी तिमाही में ये आंकड़ा 19,818 करोड़ रुपये पर रहा है. सालाना आधार पर ब्याज से आय में 26% का इजाफा हुआ है. पिछले साल दिसंबर तिमाही में ये आंकड़ा 8,552 करोड़ रुपये रहा था. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी (NIM) 3.7% रहा है. इसमें 24 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है. इस दौरान बैंक का मुनाफा 3,853 करोड़ रुपये रहा था. पिछले साल समान तिमाही में ये आंकड़ा 2,197 करोड़ रुपये पर था. इस हिसाब से मुनाफे में सालाना आधार पर 75% का इजाफा हुआ है. जबकि, इसके 3,433.3 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.
अब जानते हैं इस शेयर पर ब्रोकरेज की क्या राय है और उन्होंने इस शेयर में आगे कितनी तेजी की उम्मीद लगाई है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng