होमबिजनेसबजट सत्र से पहले सरकार ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, कल पेश होगा आर्थिक सर्वे

बजट सत्र से पहले सरकार ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, कल पेश होगा आर्थिक सर्वे

बजट सत्र से पहले सरकार ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, कल पेश होगा आर्थिक सर्वे
Profile image

By Lakshman Roy  Jan 30, 2023 1:23:22 PM IST (Published)

Budget 2023: 31 जनवरी 2023 से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इससे पहले आज संसद के नेताओं के साथ ऑल पार्टी मीटिंग हो रही है. पूरी जानकारी के लिए चलते हैं लक्ष्मण रॉय के पास.

Budget 2023:
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट पेश होने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी 2023 को सरकार की ओर से इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश किया जाएगा. वहीं संसद के बजट सत्र से पहले सोमवार को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस ऑल पार्टी मीटिंग का आयोजन संसद भवन परिसर में है. केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी थी कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2023 से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा. 66 दिनों में 27 बैठकें की जाएंगी.

पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे
ऑल पार्टी मीटिंग में बजट सत्र (Budget Session) की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके पहले दिन सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का अभिभाषण होगा. राष्ट्रपति का अभिभाषण करीब 1 से सवा घंटे तक चलेगा. इसके आधे घंटे बाद देश का आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा. वहीं अगले कारोबारी साल के लिए सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP का अनुमान भी लगाया जाएगा.
arrow down