होमबिजनेसबेरोजगारों के लिए बजट में मुख्यमंत्री ने किए कई बड़े ऐलान और साथ ही बढ़ेगा सरकारी पेंशन-भत्ता

बेरोजगारों के लिए बजट में मुख्यमंत्री ने किए कई बड़े ऐलान और साथ ही बढ़ेगा सरकारी पेंशन-भत्ता

बेरोजगारों के लिए बजट में मुख्यमंत्री ने किए कई बड़े ऐलान और साथ ही बढ़ेगा सरकारी पेंशन-भत्ता
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 6, 2023 5:37:26 PM IST (Published)

Chhattisgarh Budget 2023: सीएम भूपेश भगेल ने अपने बजट को “भरोसे का बजट” की उपाधि दी है. आइए जानते हैं कि अपने इस आखिरी बजट में छत्तीसगढ़ की भूपेश भगेल की सरकार ने कौन से बड़े बड़े ऐलान किए?

सोमवार को भूपेश भगेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपनी कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. छत्तीसगढ़ में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होगा. विधानसभा में चल रहा ये बजट सत्र 24 मार्च को समाप्त होगा, जिसमें 14 बैठकें होंगी. सीएम भूपेश भगेल ने अपने बजट को “भरोसे का बजट” की उपाधि दी है. आइए जानते हैं कि अपने इस आखिरी बजट में छत्तीसगढ़ की भूपेश भगेल की सरकार ने कौन से बड़े बड़े ऐलान किए?
arrow down