निशमा का कहना है कि उनके परिवार ने स्टार्टअप को खड़ा करने में उनकी बड़ी मदद की. 2 साल में करीब साढ़े 5 करोड़ की फंडिंग भी हासिल की. निशमा ने इसमें 54 लाख वी फाउंडर सर्कल से और 5 करोड़ GVFL से जुटाए.
आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना है कि भारत में स्टार्टअप रेवॉल्यूशन आ रहा है. भारत में हर जगह आजकल किसी स्टार्टअप या यूनिकॉर्न स्टार्टअप की चर्चा होना आज बात है. लेकिन खास बात यह है कि भारत स्टार्टअप रेवॉल्यूशन अब टियर 1 और टियर 2 शहरों से बढ़कर अब टियर 3 शहरों की और बढ़ रहा है. हमारे युवा अपने छोटे शहरों में कई इनोवेटिव आइडिया पर काम कर रहे हैं और बड़ी संख्या में नौकरियों के अवसर प्रदान कर प्रदान कर रहे है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि हम अक्सर कुछ चुनिंदा टियर 1 शहरों को लाइम लाइट में लाते हैं. या फिर हम इनकी बड़ी फंडिंग और और हजारों के वैल्यूएशन को देखकर उन्हें ही अपना आदर्श बनाते हैं.
निशमा सिंघल ने सूरत में शुरू किया स्टार्टअप
आज हम आपको ले जा रहे हैं गुजरात के शहर सूरत, जहां निशमा सिंघल ने अपने स्टार्टअप Zoivane Pets की शुरुआत की. कॉस्मेटिक, परफ्यूमरी में अपनी पढाई करने के बाद उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की. जर्मनी, पेरिस और दिल्ली जैसे शहरों में रह चुकी निशमा ने अपनी आंत्रप्रेन्योरशिप की यात्रा गुजरात के शहर सूरत से की.
हमारे खास Digital Exclusive Show, "छोटे शहर, बड़े सपने" का पहला Episode आपके लिए आ गया है. इस सफर के पहले Episode में हम चल रहे हैं गुजरात के शहर सूरत में - आइये मिलते हैं कुछ ज़बरदस्त Entrepreneurs से जिन्होंने बनायी है सूरत की नयी तस्वीर. pic.twitter.com/ZlMWP1JBqZ
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) March 10, 2023
निशमा का कहना है कि टियर 2 शहरों में रहने का फायदा यह है कि आपकी नेटवर्किंग कम समय में अधिक मजबूत होती है. स्टार्टअप इकोसिस्टम में आज भी महिला आंत्रप्रेन्योरशिप को अलग नजरिए से देखा जाता है, ऐसे इकोसिस्टम में निशमा ने न सिर्फ जगह बनाई बल्कि स्टार्टअप शुरू करने की हिम्मत दिखाई.