Cordyceps fungus latest news update in Hindi : ये जड़ी हिमालय की ऊंचाइयों पर मिलती है. इसके अलावा दक्षिण पश्चिमी चीन के Qinghai-Tibetan पठार पर भी पाई जाती है. इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.
चीनी आर्मी के बार बार भारत की सरहद में घुसपैठ करने की वजह क्या कोई जड़ीबूटी है? Cordyceps नाम की एक हर्ब को चीनी हमलों की वजह माना जा रहा है. Cordyceps को कैटरपिलर फंगस या हिमालयन गोल्ड भी कहा जाता है. इंडो पैसिफिक सेंटर फॉर स्ट्रेटजी के मुताबिक ये एक बहुत ही महंगी जड़ीबूटी मानी जाती है. अटकलें तो ये भी लगती हैं कि Cordyceps चीन में सोने से भी ज्यादा महंगी बिकती है.
क्या है Cordyceps?
Cordyceps का साइंटिफिक नाम Cordyceps sinensis है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार ये कैटरपिलर और फफूंद का एक अनोखा कॉम्बिनेशन है.लेटिन भाषा के शब्द क्लब और हैड से मिलकर इस का नाम Cordyceps रखा गया है.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक ये जड़ी भूरे रंग की होती है और तकरीबन दो इंच लंबी होती है.Cordyceps पैरासाइटिक नेचर की होती है, जिसका मतलब है दूसरे जीवों पर पलने वाली. ये फफूंद इंफेक्टेड इंसेक्ट्स को 90 प्रतिशत तक खा जाती है.इसका वजन 300 से 500 mg तक होता है.