होमबिजनेसनकली दवा बनाने वाली कंपनियों पर DCGI की कड़ी कार्रवाई, 18 के लाइसेंस हुए कैंसल

नकली दवा बनाने वाली कंपनियों पर DCGI की कड़ी कार्रवाई, 18 के लाइसेंस हुए कैंसल

नकली दवा बनाने वाली कंपनियों पर DCGI की कड़ी कार्रवाई, 18 के लाइसेंस हुए कैंसल
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 28, 2023 6:53:41 PM IST (Updated)

इस कार्रवाई के तहत DCGI अभियान के तहत 18 फर्मों के लाइसेंस या तो रद्द कर दिए गए हैं या सस्पेंड कर दिए गए हैं. सूत्रों ने दावा किया है कि इस नई कार्रवाई से नकली या जहरीली दवाएं बनाने वाली कुछ फार्मास्युटिकल कंपनियों को बंद किया जा सकता है.

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानि DCGI ने दवा कंपनियों पर जबरदस्त कार्रवाई की है. सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया है कि देश के ड्रग रेगुलेटर DCGI ने इस पर शिकंजा कस दिया है. DCGI ने 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस कैंसल कर दिए हैं.

ये कार्रवाई गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में घटनाओं की रिपोर्ट के बाद घटिया दवाएं बनाने वाली नकली दवाओं के खिलाफ की गई है. 76 फर्मों और 3 फर्मों के प्रोडक्ट कैंसल किए गए हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त टीम ने इन फर्मों का औचक निरीक्षण किया.
एजेंसियों की कार्रवाई जारी
इस कार्रवाई के तहत DCGI अभियान के तहत 18 फर्मों के लाइसेंस या तो रद्द कर दिए गए हैं या सस्पेंड कर दिए गए हैं. सूत्रों ने दावा किया है कि इस नई कार्रवाई से नकली या जहरीली दवाएं बनाने वाली कुछ फार्मास्युटिकल कंपनियों को बंद किया जा सकता है. ये 76 कंपनियां 20 राज्यों में फैली हुई हैं और अभियान के पहले चरण के तहत 26 फर्मों को कारण बताओ नोटिस भी मिला है.
arrow down