होमबिजनेसगांवों में 5 लाख सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाएगी सरकार, मुफ्त में मिलेगा मॉडम

गांवों में 5 लाख सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाएगी सरकार, मुफ्त में मिलेगा मॉडम

गांवों में 5 लाख सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाएगी सरकार, मुफ्त में मिलेगा मॉडम
Profile image

By Aseem Manchanda  Mar 3, 2023 12:59:12 PM IST (Published)

सरकार ने ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख फाइबर टू द होम कनेक्शन सस्ती दरों पर लगाएगी. इस साल अक्टूबर तक इस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पूरा किया जा सकता है.

ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड को बढ़ावा देने के लिए सरकार 5 लाख फाइबर टू द होम (FTTH) कनेक्शन सस्ती दरों पर लगाने की तैयारी कर रही है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले हफ्ते से सरकार इसका पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर सकती है. मार्च के दूसरे हफ्ते से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू करने की योजना है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत नेट परियोजना के जरिए ग्रामीण इलाकों में ये कनेक्शन लगाए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने 250 करोड़ रुपए का करार किया है. ये करार BSNL के साथ किया गया है. BSNL इस रकम का इस्तेमाल मुफ्त मॉडम देने के लिए करेगा.
फाइबर से जुड़ चुके हैं अब तक 2 लाख गांव
arrow down