पूरे देश से जितना एक्सपोर्ट होता है उनमे गुजरात का हिस्सा 30% है. यहां से जेम्स एंड ज्वेलरी, कपडा, केमिकल्स, पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग गुड्स, आगरीसमेत कई चीजें विदेश में निर्यात होती है. 130 अरब डॉलर एक्सपोर्ट वाले राज्य गुजरात के निर्यातक भी गुजरात की नयी सरकार से उम्मीदे बनाये रखे है.
देश के कुल निर्यात का 30% हिस्सा गुजरात से होता है. ये आंकड़ा डबल हो सकता है. गुजरात से इतनी ज्यादा संभावनांए है. इस डबल एक्सपोर्ट के लिए गुजरात के निर्यातक कुछ डिमांड कर रहे है. गुजरात में 8 दिसंबर के बाद नयी सरकार आ रही है, तो क्या है नयी सरकार से निर्यातकों की मांगे? जानने के लिए पढ़िए यह पूरी रिपोर्ट.
पूरे देश से जितना एक्सपोर्ट होता है उनमे गुजरात का हिस्सा 30% है. यहां से जेम्स एंड ज्वेलरी, कपडा, केमिकल्स, पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग गुड्स, आगरीसमेत कई चीजें विदेश में निर्यात होती है. सालाना 130 अरब डॉलर एक्सपोर्ट वाले राज्य गुजरात के निर्यातक भी गुजरात की नयी सरकार से उम्मीदे बनाये रखे है.
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन और कपड़ों के बड़े निर्यातक भरत छाजेड़ का कहना है कि "गुजरात में अभी एक्सपोर्ट फेसिलिटेड सेंटर की कमी है, अगर राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर यह शुरू करे तो एक्सपोर्ट अभी से डबल हो जायेगा. लम्बे समय से राज्य सरकार को इस बात को लेकर बताया है, अब हमारी बात मानी जाएगी तो फायदा सरकार और निर्यातकों दोनों को होगा."