दुनिया भर में छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है कल ही आईबीएम और एसएपी ने छंटनी का ऐलान किया है. स्थिति ये है कि जिन कंपनियों में नौकरी करना लोगों का सपना होता था, वहां से भी लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा. ऐसी खबरें आपका तनाव जरूर बढ़ाती होंगे तो ऐसे में आपको ये देखना जरूरी है कि आपकी नौकरी कितनी सुरक्षित है और आप समय रहते ऐसे कौन से कदम उठा सकते हैं जिससे आप नौकरी की अनिश्चितता से हमेशा के लिए उबर सकें
कहां सेफ है आपकी नौकरी-
सीएनबीसी आवाज के साथ बातचीत में ग्लोबल हंट के एमडी सुनील गोयल ने कहा कि ये सच है कि ऊंचे वैल्यूएशन वाले स्टार्टएप के मुकाबले वैल्यू बेस्ड कंपनी में नौकरी ज्यादा सुरक्षित दिख रही है. वहीं खास स्किल वाले कर्मचारियों की लगातार मांग बनी हुई है. उनके मुताबिक ये समझना जरूरी है कि कुछ कंपनियों में छंटनी है लेकिन नौकरी खत्म नहीं हो रही हैं और नई नौकरियां लगातार आ रही हैं. उनके मुताबिक फिलहाल खास बात ये है कि ग्रोथ के समय हर किसी को ज़ॉब मिल सकती थी. लेकिन फिलहाल मौके स्किल्ड कर्मचारियों के लिए ही हैं. उनके कहा कि बैंकिंग, फार्मा और हेल्थकेयर, ऑटो मोबाइल, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, लॉजिस्टिक और इंजीनियरिंग सेक्टर में स्किल लोगों की मांग बनी हुई है. उन्होने साफ किया कि कितना भी स्लोडाउन आए कुछ समय के लिए मांग घट सकती है लेकिन कर्मचारियों के लिए मौके बने रहेंगे. यानि आप इन सेक्टर में काम करते हैं या फिर आपके पास किसी खास काम करने का हुनर है तो आपकी नौकरी काफी हद तक सुरक्षित है.
क्या करें जब नौकरी पर खतरा हो
एक्सपर्ट्स ने बातचीत मे कहा कि नौकरी चली जाए या नौकरी पर खतरा बढ़ने लगे तो किसी भी हाल में आत्मविश्वास न कम होने दें. तनाव से दूर रहें. कई सेक्टर ऐसे हैं जो भविष्य में काफी तेजी से आगे बढ़ेंगे, ऐसे सेक्टर में शिफ्ट होने की कोशिश करें और उसके लिए तैयारी करें. इसके लिए अपने संपर्क बढ़ाएं और साथ ही अपने स्किल को अपडेट करें इससे आपके पास नए सेक्टर में मौके बनेंगे.