iPhone Export from India: बीते साल अप्रैल से दिसंबर के बीच भारत से आई-फोन के एक्सपोर्ट में जबरदस्त तेजी आई है. इस दौरान आई-फोन का एक्सपोर्ट 2.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो इससे पहले के सालों से दुगना है.
बीते साल अप्रैल से दिसंबर के बीच भारत से आई-फोन(iPhone) के एक्सपोर्ट में जबरदस्त तेजी आई है. इस दौरान आई-फोन का एक्सपोर्ट 2.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो इससे पहले के सालों से दुगना है. इसकी एक वजह चीन और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव को भी माना जा रहा है. फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप और विस्ट्रॉन कॉर्प ने मार्च 2023 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के नौ महीने में ही एक बिलियन डॉलर से ज्यादा के एप्पल डिवाइस एक्सपोर्ट किए हैं. एक अन्य कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफेक्चर्र पेगाट्रॉन कॉर्प, जनवरी खत्म होने तक 500 मिलियन डॉलर के गैजेट्स एक्सपोर्ट करने के करीब है.
चीन का विकल्प तलाश रहा एप्पल
Apple बहुत तेजी से चीन का विकल्प तलाश रहा है. यही वजह है कि दूसरे देशों में एक्सपोर्टर्स की संख्या बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. चीन स्थित फॉक्सकॉन के मेन प्लांट की कमजोरियों के सामने आने के बाद एप्पल ये फैसला लेने पर मजबूर हुआ.
चीन की जीरो कोविड पॉलिसी और झेंग्झौ प्लांट में हुई घटना के बाद से एप्पल का भरोसा चीन पर से उठता जा रहा है. इस प्लांट का नाम ही आईफोन सिटी पड़ गया था. लेकिन अब उससे ये पहचान छिनती नजर आ रही है. कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने और उसे काबू कर पाने में चीन के नाकाम रहने के बाद एप्पल और दूसरी ग्लोबल ब्रांड्स विकल्प की तलाश कर रही हैं.