साल 2022 में ही ग्रुप ने इसरो की कमर्शियल ब्रांच न्यूस्पेस इंडिया के साथ 72 सेटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाने की डील की थी
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने आज सफलतापूर्वक अब तक के सबसे बड़े रॉकेट लॉन्च व्हीकल मार्क-3 को लॉन्च किया है. लॉन्च आज सुबह 9 बजे किया गया. लॉन्च के जरिए वन वेब के 36 उपग्रहों को अंतरिक्ष में पहुंचाया गया है. ये उपग्रह निचली कक्षाओं मे स्थापित किए गए हैं.
वनबेब में भारती ग्रुप की हिस्सेदारी है. साल 2022 में ही ग्रुप ने इसरो की कमर्शियल ब्रांच न्यूस्पेस इंडिया के साथ 72 सेटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाने की डील की थी. इस डील के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. इसरो इससे पहले अक्टूबर 2022 में पहले 36 उपग्रहों को निचली कक्षाओं में पहुंचा चुका है. फिलहाल वन वेब के 618 उपग्रह निचली कक्षाओं में काम कर रहे हैं.