इनकम टैक्स विभाग ने बीबीसी दफ्तरों पर सर्वे सर्वे ऑपरेशन को लेकर एक पर वक्तव्य जारी किया है. IT ने कहा है कि उसे इस सर्वे में कुछ टैक्स पेमेंट पर अनियमितताओं का पता चला है.
इनकम टैक्स विभाग ने बीबीसी दफ्तरों पर सर्वे सर्वे ऑपरेशन को लेकर एक पर वक्तव्य जारी किया है. IT ने कहा है कि उसे इस सर्वे में कुछ टैक्स पेमेंट पर अनियमितताओं का पता चला है. बयान में IT विभाग ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान जो सबूत इकट्ठा किए गए थे वह संकेत देते हैं कि कुछ रेमिटेंस पर टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. कहा गया है कि बीबीसी की विदेशी संस्थाओं द्वारा भारत में आय को डिस्क्लोज नहीं किया गया है.
IT ने अपने जवाब में कहा है कि सर्वे में ट्रांसफर प्राइसिंग डॉक्यूमेंटेशन के संबंध में कई विसंगतियों का भी पता चला है. विभाग ने यह भी कहा कि सर्वे से महत्वपूर्ण सबूत मिले और कई ग्रुप एंटिटीज (बीबीसी के) द्वारा दिखाया गया इनकम/प्रॉफिट भारत में ऑपरेशन के पैमाने के अनुरूप नहीं है.
टैक्स अधिकारियों ने कर्मचारियों के बयान, डिजिटल एविडेंस और दस्तावेजों के माध्यम से महत्वपूर्ण सबूतों का पता लगाने का दावा किया है, जिनकी आगे जांच की जाएगी.