एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने आज ऐलान किया कि वो हेल्थ फूड ब्रांड योगा बार को खरीदने जा रही है. योजना के अनुसार कंपनी स्प्राउटलाइफ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में 3-4 साल के दौरान सौ फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी, स्प्राउट फूड्स योगाबार की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है. आईटीसी की ये खरीद उसके हेल्थफूड मार्केट में विस्तार का एक हिस्सा है.
क्या है आईटीसी की योजना-
आईटीसी योजना के अनुसार बेंग्लुरू स्थित कंपनी की पूरी हिस्सेदारी को अगले कुछ सालों में चरणों में खरीदेगी. शुरुआत में कंपनी 175 करोड़ रुपये में 39.4 प्रतिशत हिस्सा लेगी. कंपनी के मुताबिक ये खरीद 15 फरवरी 2023 तक हो जाएगी. इसके बाद 31 मार्च 2025 तक आईटीसी 80 करोड़ रुपये और निवेश कर हिस्सेदारी को 47.5 प्रतिशत तक बढाएगी. इसके बाद शेष हिस्सेदारी को समझौते की तय शर्तों के हिसाब से धीरे धीरे खरीदा जाएगा. कंपनी ने कहा कि वो हेल्थ फूड सेग्मेंट में अपनी पोजीशन और मजबूत करने की योजना पर आगे बढ़ रही है. इसी के तहत कंपनी ने डायरेक्ट टू कंज्यूमर सेग्मेंट के स्टार्टअप स्प्राउट लाइफ में निवेश करेगी.
क्या है स्प्राउट लाइफ- स्प्राउट लाइफ योगा बार ब्रांड के तहत फूड प्रोडक्ट की बिक्री करती है. स्टार्टअप का गठन साल 2015 में हुआ था. साल 2021-22 में कंपनी का टर्नओवर 68 करोड़ रुपये था. वहीं 32021-22 में टर्नओवर 39 करोड़ रुपये था. साल 2019-20 में कंपनी का टर्नओवर 32 करोड़ रुपये पर था.