होली से पहले आम लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. मार्च के पहले दिन रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में तेज बढ़ोतरी की गई है. आज की बढ़त के साथ ही घरेलू सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये के पार पहुंच गई है. वहीं कमर्शियल इस्तेमाल वाले सिलेंडर की कीमत 2000 रुपये प्रति सिलेंडर के पार पहुंच गई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़त अब तक की दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है. गैस सिलेंडर की कीमतों में साल 2014 के बाद की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.
कहां पहुंचे भाव-
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि घरेलू एलपीजी की कीमत प्रति सिलेंडर 50 रुपये बढ़ गई है. और दिल्ली में अब 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अब 1103 रुपये में मिलेगा. वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं. दिल्ली में अब 19.2 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 2119.5 रुपये में मिलेगा.
कमर्शियल सिलेंडर में रिकॉर्ड तेजी-कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आज की तेजी अब तक की दूसरी सबसे बड़ी तेजी है. इससे पहले जनवरी 2014 में कीमतों 350 रुपये से अधिक बढ़ी थीं. आज की बढ़त के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें जून 2022 के बाद पहली बार 2100 रुपये प्रति सिलेंडर के पार पहुंची हैं.