होमबिजनेससुपरकॉप फिल्में थी इतनी पसंद कि फर्जी IPS बनकर लूट लिए करोड़ों रुपए

सुपरकॉप फिल्में थी इतनी पसंद कि फर्जी IPS बनकर लूट लिए करोड़ों रुपए

सुपरकॉप फिल्में थी इतनी पसंद कि फर्जी IPS बनकर लूट लिए करोड़ों रुपए
Profile image

By Local 18  Mar 19, 2023 8:07:01 PM IST (Updated)

श्रीनिवास को थलाघट्टापुरा पुलिस ने बेंगलुरु के एक कारोबारी से 1.75 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. श्रीनिवास ने खुद को एक आईपीएस अधिकारी के रूप में पेश कर घूमता था.

जीवन में हर कोई बड़ा बनने का सपना देखता है लेकिन इसमें से कुछ सफल होते हैं तो कुछ नहीं. एक ऐसा भी शख्स है जिसने न सिर्फ एक आईपीएस अधिकारी बनने का सपना देखा, बल्कि आईपीएस अधिकारी जैसा व्यवहार कर लोगों को ठगने लगा. 34 साल के आर श्रीनिवास बेंगलुरु के चंद्रा लेआउट के मारुति नगर के डिप्लोमा धारक हैं और उसे दक्षिण भारतीय सुपरकॉप फिल्में बहुत पसंद हैं. वह उनमें से एक बनना चाहता था.

हाल ही में श्रीनिवास को थलाघट्टापुरा पुलिस ने बेंगलुरु के एक कारोबारी से 1.75 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. श्रीनिवास ने खुद को एक आईपीएस अधिकारी के रूप में पेश कर घूमता था. वह लोगों को बताता था कि वह एक आईपीएस अधिकारी है. यह पूछे जाने पर कि उनकी सर्विस रिवाल्वर कहां है, तो वह बताता था कि वह अभी प्रोबेशन पर हैं और जल्द ही बेंगलुरु साउथ डिवीजन में एसीपी के रूप में तैनात होंगे.
ठीक इसी तरह से श्रीनिवास लगभग एक साल से अपना परिचय दे रहा था. सेकंड हैंड कार डीलर वेंकटनारायण ने श्रीनिवास की ठगी के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
खुद पर ऐसे करवाया भरोसा
दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. श्रीनिवास ने कहा कि वह मैसूरु में लिटिलेशन प्रॉपर्टी संभाल रहे थे, जिससे उसे 250 करोड़ रुपए मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इस सौदे को पूरा करने के लिए उन्हें 2.5 करोड़ रुपए की जरूरत है. वेंकटनारायण ने उस पर भरोसा किया और जून 2022 में उसे 49 लाख रुपए दिए जो दिसंबर में उन्हें वापस कर दिए गए. बाद में उसने और पैसे मांगे.
रकम लेने के बाद हुआ गायब
अब तक वेंकटनारायण ने उस पर पूरी तरह से भरोसा करते हुए एक होटल व्यवसायी मित्र से 1.2 करोड़ रुपए और अन्य मित्रों से 56 लाख रुपए की व्यवस्था की और ठग श्रीनिवास को दे दी. श्रीनिवास ने वेंकटनारायण को अपनी प्रेमिका राम्या के घर पूजा के लिए भी आमंत्रित किया था, जिससे उन्हें इस आदमी पर और भी अधिक विश्वास हो गया. लेकिन मोटी रकम लेने के बाद वह अचानक गायब हो गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वेंकटनारायण ने श्रीनिवास खोजने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद था और वह कहीं नहीं मिला. यहां तक कि उसकी प्रेमिका का नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा था. जब वेंकटनारायण को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस का कहना है कि वह फिल्मों में पुलिस अधिकारी के रोल को देखकर बहुत प्रेरित हुआ और उनकी नकल करने लगा. यहां तक कि उसने पुलिस की वर्दी भी हासिल कर ली, आईपीएस अधिकारी बनकर फर्जी आईडी कार्ड भी बनवा लिया. पुलिस ने जांच के बाद कहा कि वह किराए पर एसयूवी में लोगों से मिलने गया था, जिससे लोगों को उस पर पूरा भरोसा हो गया.
23 लाख रुपए की BMW बाइक बरामद
श्रीनिवास कुछ पुलिस कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उन्हें भी यही कहानी सुनाई. उन्होंने उनके साथ तस्वीरें क्लिक कीं और जब भी जरूरत पड़ी उनका इस्तेमाल किया. उसने लग्जरी बाइक्स खरीदी और गर्लफ्रेंड के साथ ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा था. पुलिस ने अब उसके पास से 23 लाख रुपए कीमत की एक शानदार BMW बाइक सहित 3 हाई एंड बाइक्स बरामद की हैं.
पुलिस को अब पता चला है कि उसे 2010 में कार चोरी के एक मामले में विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng