होमबिजनेससरकार ने इस साल के लिए तय किया चीनी का कोटा, पहले चरण में 60 लाख टन का निर्यात

सरकार ने इस साल के लिए तय किया चीनी का कोटा, पहले चरण में 60 लाख टन का निर्यात

सरकार ने इस साल के लिए तय किया चीनी का कोटा, पहले चरण में 60 लाख टन का निर्यात
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMOct 31, 2022 5:59:29 PM IST (Updated)

चीनी मिल एक साथ निर्यात करनी की बजाए चरणों में करेंगी. सरकार के मुताबिक पहले चरण में 60 लाख टन चीनी का निर्यात होगा, जबकि बाकी 30 टन निर्यात दूसरे चरण में होगा.

सरकार ने इस साल के लिए चीनी मिलों का निर्यात कोटा तय कर दिया है. सरकार के नए आदेश के बाद अब चीनी मिल, इस सीजन में 90 लाख टन चीनी निर्यात कर सकेंगी. चीनी मिले इस सीजन में 90 लाख टन चीनी का निर्यात कर सकेंगी. चीनी मिल एक साथ निर्यात करनी की बजाए चरणों में करेंगी. सरकार के मुताबिक पहले चरण में 60 लाख टन चीनी का निर्यात होगा, जबकि बाकी 30 टन निर्यात दूसरे चरण में होगा.

घरेलू बाजार में किल्लत को रोकने के लिए सरकार ने चीनी मिलों का निर्यात कोटा तय कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने चीनी के निर्यात पर एक साल के लिए रोक लगा दी है. DGFT ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए प्रतिबंध को 1 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान किया.
घरेलू बाजार में नहीं होगी किल्लत!
घरेलू बाजार में चीनी की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने ये कदम उठाया है. सीएनबीसी आवाज के मुताबिक 1 नवंबर से सरकार नई एक्सपोर्ट पॉलिसी को मंजूरी दे सकती है. सरकार के नए ऐलान के तहत अब शुगर मिले सिर्फ 90 लाख टन चीनी को निर्यात कर सकेंगे. ये निर्यात एक साथ न होकर 2 अलग चरणों में होगा.
arrow down