20 करोड़ वाले अकाउंट के साथ ही एनआईए के द्वारा करीब 152 बैंक अकाउंट सहित म्यूचुअल फंड को भी फ्रिज करवा दिया गया है. यानी इस बैंक अकाउंट का प्रयोग अब बिना जांच एजेंसी की इजाजत के नहीं किया जा सकता है.
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा झारखंड में वामपंथ उग्रवाद से जुड़े मामले में अब तक की सबसे बड़ी अटैचमेंट की कार्रवाई की है. एनआईए ने संबंधित बैंक अकाउंट में रखे करीब 20 करोड़ 65 लाख रुपये को कुर्क किया गया है.
इसके साथ ही एनआईए के द्वारा करीब 152 बैंक अकाउंट सहित म्यूचुअल फंड को भी फ्रिज करवा दिया गया है. यानी इस बैंक अकाउंट का प्रयोग अब बिना जांच एजेंसी की इजाजत के नहीं किया जा सकता है.
उन बैंक अकाउंट से न तो पैसा निकाला जा सकता है न ही उस म्यूचुअल फंड को भुनाया जा सकता है. एनआईए द्वारा इस मामले में कई अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी और सबूतों को इकट्ठा किया था , जो नक्सलियों की मदद करते थे . लिहाजा इस मामले में उसके खिलाफ भी बड़ी वित्तीय कार्रवाई माना जा सकता है . हालांकि आरोपियों के खिलाफ ये कार्रवाई पिछले दो साल के अंदर की गई है.