एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है. सीबीआई का दावा है की पैसों से भरा हुआ बैग मकान की खिड़की से नीचे फेंक दिया था.इसमें करीब एक करोड़ रुपए नकद मिले. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में एक शख्स जमीन पर गिरे नोटो के बंडल बैग में भरता हुआ दिख रहा है.
पिछले हफ्ते राजकोट के विदेश व्यापार कार्यालय के संयुक्त महानिदेशक जवारीमल बिश्नोई (Jawarimal Bishnoi, joint director of the Directorate of Foreign Trade) ने अपने ही कार्यालय की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी. आपको बता दें कि जवरीमल्ल बिश्नोई को सीबीआईने शुक्रवार दोपहर 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकडा था. जिसके बाद अगले दिन यानी शनिवार को सीबीआई की टीम गहनता से जांच करने कार्यालय पहुंची. उस समय नाश्ते का ऑर्डर दिया गया था. अचानक जावरमल बिश्नोई ने सीबीआई टीम के सामने ही कार्यालय की खिड़की से छलांग लगाकर जान दे दी. बाद में परिजन ने उसके शव को लेने से इनकार कर दिया. हालांकि 36 घंटे बाद न्यायिक जांच का आश्वासन मिलने के बाद परिजन रविवार रात शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस बीच सीबीआईने दावा किया है की बिश्नोई के घर में से 99 लाख रुपये मिले है. दूसरी और बिश्नोई का परिवार जीस अपार्टमेन्ट में रहता था वहां से एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक बैग को उपर से नीचे फेक रहे हैं.
क्या है मामला -
इस बारे में विस्तार से बात करे तो जवरीमल्ल बिश्नोई ने एक पैकेज्ड फूड एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी की 50 लाख की बैंक गारंटी रिलीज करने के लिए 9 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.
सीबीआई के मुताबिक कुल 6 फाइलों को क्लीयर करने के लिए यह रिश्वत मांगी गई थी. इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी.