होमबिजनेसरेलवे में बुजुर्गों के किराये पर छूट को लेकर संसद की कमेटी ने की बड़ी सिफारिश

रेलवे में बुजुर्गों के किराये पर छूट को लेकर संसद की कमेटी ने की बड़ी सिफारिश

रेलवे में बुजुर्गों के किराये पर छूट को लेकर संसद की कमेटी ने की बड़ी सिफारिश
Profile image

By Lakshman Roy  Mar 14, 2023 3:35:53 PM IST (Published)

रेलवे से जुड़े मुद्दों पर बनी संसद की स्थायी समिति ने दूसरी बार ये सिफारिश की है. संसद को सौंपी अपनी रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि सीनियर सिटीजन के कंसेशन खत्म करने के अपने फैसले पर रेलवे फिर से विचार किया जाना चाहिए.

संसद की स्थायी समिति ने बुजुर्गों को राहत देने को लेकर एक बार फिर सिफारिश की है. संसद की समिति ने दूसरी बार रेलवे में बुजुर्गों को छूट देने के लिए सिफारिश की है. समिति का कहना है कि बुजुर्गों के लिए रेलवे में फिर से कंसेशन को बहाल किया जाना चाहिए.

रेलवे से जुड़े मुद्दों पर बनी संसद की स्थायी समिति ने दूसरी बार ये सिफारिश की है. संसद को सौंपी अपनी रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि सीनियर सिटीजन के कंसेशन खत्म करने के अपने फैसले पर रेलवे फिर से विचार किया जाना चाहिए.
समिति के मुताबिक कम से कम थर्ड ऐसी और स्लीपर क्लास में ही सही लेकिन बुजुर्गों के लिए छूट को बहाल किया जाए. कोरोना को देखते हुए रेलवे ने मार्च 2020 में सारे कंसेशन को खत्म कर दिए थे. उसमें सीनियर सिटीजन को मिलने वाला छूट भी खत्म कर दिया गया था. इससे पहले सभी क्लास के रेल किराये में 58 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 50 फीसदी और 60 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों को 40 परसेंट छूट मिलती थी.
arrow down