होमबिजनेसPunjab Budget 2023: AAP सरकार ने पेश किया 1.96 लाख करोड़ का बजट, जानिए किसको क्या मिला

Punjab Budget 2023: AAP सरकार ने पेश किया 1.96 लाख करोड़ का बजट, जानिए किसको क्या मिला

Punjab Budget 2023: AAP सरकार ने पेश किया 1.96 लाख करोड़ का बजट, जानिए किसको क्या मिला
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 10, 2023 12:37:39 PM IST (Updated)

Punjab Budget 2023 Latest Update: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 10 मार्च 2023 को बजट पेश कर दिया है. यह पंजाब की भगवंत मान सरकार का दूसरा बजट है.

Punjab Budget 2023:
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है. इस बार मान सरकार की ओर से बजट में पंजाब के लोगों को बड़ी सौगातें दी गई. बजट में हर सेक्टर का ध्यान रखा गया है. आइए डिटेल में जानते हैं किसको क्या तोहफा मिला है -

  • इसके अलावा पंजाब के वित्त मंत्री ने एलान किया है कि ग्रामीण विकास और पंचायत के लिए 3,319 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलप्मेंट के लिए पिछले साल के मुकाबले में 13 फीसदी ज्यादा आवंटित किए गए हैं. आवंटित राशि 26,295 करोड़ रुपए है.
  • इसके साथ ही पुलिस और कानून व्यवस्था के लिए पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा, 10,523 करोड़ रुपए के बजटीय खर्च का प्रस्ताव है. साइबर अपराध से ढंग से निपटने के लिए भी 30 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
  • सैनिक स्कूल कपूरथला के रख-रखाव के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. रक्षा सर्विस के लिए 84 करोड़ रुपए, अमृतसर में युद्ध स्मारक परिसर की दो नई गैलरियों के लिए 15 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं.
  • पंजाब सरकार का कहना है कि पिछले 11 महीनों में 41,043 करोड़ रुपए के 2,295 निवेश प्रस्तावित हैं. इससे राज्य में करीब 2.5 लाख लोगों के लिए नौकरी के मौके पैदा होंगे. उद्योगों को वित्तीय प्रोत्साहन देने के लिए 3,751 करोड़ रुपए का प्रावधान है.
  • इतना ही नहीं, चीमा ने यह भी कहा कि किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से तरीके तलाशे जा रहे हैं.
  • फ्री में बिजली वितरित करने के लिए सरकार ने बजट में 9,331 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. पराली का इंतजाम करने के लिए सरकार की ओर से 350 करोड़ रुपए रखे गए हैं. राज्य सरकार की ओर से फसल बीमा योजना शुरू होगी.
  • हरपाल चीमा ने बताया कि स्कूलों को बढ़िया विद्यालयों में बदलने के लिए कारोबारी साल 2023-24 में 200 करोड़ रुपए का प्रस्तावित हैं. आगे उन्होंने बताया कि साल 2023-24 में कुल राजस्व प्राप्तियां 98,852 रुपए हो सकती हैं.
  • चिकित्सा एजुकेशन एवं अनुसंधान के लिए 1,015 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं. कई राज्य विश्वविद्यालयों को मदद पहुंचाने के लिए 990 करोड़ रुपए के बजटीय खर्च का भी प्रस्ताव है.
  • पंजाब सरकार की ओर से जल्द ही एक नई एग्रीकल्चर नीति लाई जाएगी. इसके लिए एक्सपर्ट्स की एक समिति भी बनेगी. राज्य में हॉर्डिकल्चर सेक्टर के लिए बजट में 253 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
  • कारोबारी साल 2023-24 के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए 4,781 करोड़ रुपए के बजटीय खर्च का प्रस्ताव है. पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा 11 फीसदी ज्यादा है. राज्य में और नौकरियों के सृजन और कौशल विकास के लिए 231 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है. पुछले साल के मुकाबले देखा जाए, तो यह 36 फीसदी ज्यादा है.
  • पंजाब की सरकार ने कहा है कि 26,797 युवाओं को नौकरी देने के अलावा अन्य 22,594 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं. कई कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए 163 करोड़ रुपए के बजटीय खर्च का प्रस्ताव किया गया है.
  • उन्होंने कहा कि पिछले साल के बजट में संसाधन जुटाने का वादा किया गया था. इसके तहत इस साल के फोकस सेक्टर्स में किसानों की इनकम बढ़ाने के कदम शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की वजह से बहुत बड़ा कर्ज है.
  • चीमा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री में देने का अपना वादा पूरा किया है.
  • राजस्व घाटा 3.32 फीसदी आंका गया है, वहीं राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) 4.98 फीसदी रहने का अनुमान है.
  • चीमा ने शुक्रवार को विधानसभा को बताया कि वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए पंजाब का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) एक साल में 9.24 फीसदी बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकता है.
  • एलान किया गया है कि पिछले बजट में जिन प्रतिष्ठित स्कूलों की परिकल्पना की गई थी, वे अब जल्द ही राज्य में एक वास्तविकता बनेंगे.
  • वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब की सरकार की ओर से फसल के डायवर्सिफिकेशन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए गए हैं.
  • वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पंजाब के वित्त मंत्री ने 1,96,462 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. पूंजीगत बजट व्यय में पिछले साल की मुकाबले 22 फीसदी की वृद्धि हुई है.
  • यहां देखें लाइव बजट-
  • वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बजट भाषण शुरू कर दिया है.
  • वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के सामने पंजाब की जनता पर बिना किसी नए टैक्स का बोझ डाले डेवलप्मेंट प्रोजेक्ट्स के लिए धन की व्यवस्था करना सबसे बड़ी चुनौती है.
  • arrow down