होमबिजनेसकरना चाहते हैं मोटी कमाई तो इस स्टॉक में कर सकते हैं निवेश, करीब 50% तक बढ़त का है अनुमान

करना चाहते हैं मोटी कमाई तो इस स्टॉक में कर सकते हैं निवेश, करीब 50% तक बढ़त का है अनुमान

करना चाहते हैं मोटी कमाई तो इस स्टॉक में कर सकते हैं निवेश, करीब 50% तक बढ़त का है अनुमान
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 28, 2023 2:59:04 PM IST (Published)

BofA Securities और CLSA ने इंडसइंड बैंक में निवेश की सलाह दी है अनुमान है कि स्टॉक में यहां से 48 फीसदी की ग्रोथ दखने को मिल सकती है

अगर आप शेयर बाजार में निवेश का ऐसा मौका तलाश रहे हैं जहां आप अपनी रकम को कुछ समय के लिए छोड़ दें और बदले में आपको ऊंचे रिटर्न मिले तो हम आज आपको एक ऐसा स्टॉक बता रहे हैं जिसपर बाजार के दिग्गजों का भरोसा है इसके साथ ही स्टॉक में आगे ऊंचे रिटर्न का अनुमान भी दिया गया है. ये स्टॉक है इंडसइंड बैंक का जिसमें BofA Securities ने निवेश की सलाह दी है. इससे पहले सीएलएसए ने भी स्टॉक में निवेश की सलाह दी थी.

क्या है BofA Securities की सलाह
ब्रोकरेज कंपनी BofA Securities ने इंडसइंड बैंक के लिए 1500 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह देते हुए कहा कि इंडसइंड बैंक अब टर्नअराउंड स्टोरी की संभावितों की लिस्ट से आगे बढ़ चुका है. बैंक का मुश्किल समय बीत चुका है और उठाए गए कदमों के नतीजे अगले तिमाही से देखने को मिल सकते हैं. ब्रोकरेज के मुताबिक बैंक का मुनाफा अपने स्तर के अन्य बैंकों के मुकाबले सबसे अच्छा रहा है. वहीं कैपिटल बफर और देनदारियां अन्य बैंकों के मुकाबले काफी बेहतर हुई हैं. दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 69 फीसदी बढ़कर 1959 करोड़ रुपये पर पहुंचा है. इसके साथ रही सीएलएसए ने भी जनवरी में बैंक में 1500 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी थी.
कितनी ग्रोथ का है अनुमान
स्टॉक में मंगलवार के कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही है. स्टॉक आज करीब 2 फीसदी तक बढ़ा है. स्टॉक का पिछला बंद स्तर 1012 का था. यानि पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1500 का लक्ष्य स्टॉक में 48 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान देता है.
arrow down