वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत के बाद आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है. निफ्टी 17450 के करीब खुला. आज सुबह 09:16 बजे सेंसेक्स 373.34 अंक यानी 0.63% की बढ़त के साथ 59,282.69 और निफ्टी 120.10 अंक यानी 0.69% की बढ़त के साथ 17,442 के स्तर पर कारोबार करते नजर आया है. आज शुरुआती कारोबार के दौरान Adani Enterprises, Adani Ports, SBI, Tata Steel और L&T में तेजी देखने मिल रही है. वहीं, Dr Reddy's Labs, Sun Pharma, HDFC Life और ICICI Bank के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है.
CNBC आवाज़ पर एक्सपर्ट्स ने आज 6 ऐसे शेयर बताएं है, जिनमें खरीदारी कर मुनाफा कमाया जा सकता है. ये शेयर Bharat Forge, Ambuja Cement, Berger Paints, Voltas, Canara Bank और Safari Ind के शेयर हैं.
प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
शेयर: Bharat Forge
राय: खरीदें
लक्ष्य: 855/860 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 815 रुपये प्रति शेयर
मानस जयसवाल के पसंदीदा शेयर
शेयर: Ambuja Cement
राय: खरीदें
लक्ष्य: 390 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 360 रुपये प्रति शेयर
राजेश सातपुते के पसंदीदा शेयर
शेयर: Berger Paints
राय: खरीदें
लक्ष्य: 595/600 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 565 रुपये प्रति शेयर
अमित सेठ के पसंदीदा शेयर
शेयर: Voltas
राय: खरीदें
लक्ष्य: 940 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 907 रुपये प्रति शेयर
आशीष बहेती के पसंदीदा शेयर
शेयर: Canara Bank
राय: खरीदें
लक्ष्य: 298 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 286 रुपये प्रति शेयर
शर्मिला जोशी के पसंदीदा शेयर
शेयर: Safari Ind
राय: खरीदें
लक्ष्य: 2300 रुपये प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.