होमबिजनेसBBC पर ब्रिटिश विदेश मंत्री को जयशंकर का जवाब, भारतीय कानून के मुताबिक होगा काम

BBC पर ब्रिटिश विदेश मंत्री को जयशंकर का जवाब, भारतीय कानून के मुताबिक होगा काम

BBC पर ब्रिटिश विदेश मंत्री को जयशंकर का जवाब, भारतीय कानून के मुताबिक होगा काम
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 1, 2023 4:31:37 PM IST (Updated)

G20 के विदेश मंत्रियों की नई दिल्ली यात्रा के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली से मुलाकात की.

G20 के विदेश मंत्रियों की नई दिल्ली यात्रा के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली से मुलाकात की. इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान ब्रिटिश विदेश मंत्री ने बीबीसी के टैक्स सर्वे का मुद्दा भी उठाया, जिसमें भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि ब्रिटिश प्रसारक को भारत में संबधित कानूनों का पालन करना चाहिए.

एक रिपोर्ट के अनुसार इस बातचीत में भारत के विदेश मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को देश के संबंधित कानूनों और नियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए. इनकम टैक्स विभाग ने हालही में मुंबई और नई दिल्ली में बीबीसी दफ्तरों में सर्वे किया था, जिसके बाद विभाग ने दावा किया कि BBC की आय भारत में संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं थी.
एजेंसी ने कहा कि सर्वे में ट्रांसफर प्राइसिंग डॉक्यूमेंटेशन के संबंध में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं और जबकि टैक्स पेमेंट में अनियमितताओं का पता चला है.
arrow down