एक्सिस बैंक के मुताबिक इस संकट के बीच कई स्टार्टअप और पोर्टफोलियो में शामिल कंपनियों के लिए फाइनेंशियल स्पॉन्सर ने उनसे संपर्क किया है.
एसवीबी क्राइसिस की वजह से मुश्किल में फंसे बैंकों की मदद के लिए बैंक आगे आए हैं. एक्सिस बैंक ने एक बयान जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है. वहीं ईटी के मुताबिक एक्सिस बैंक के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने एसवीबी संकट से प्रभावित स्टार्टअप की मदद के लिए खास टीम गठित की हैं. ये टीमें गुजरात की गिफ्ट सिटी में ऐसे स्टार्टअप के लिए नए डॉलर अकाउंट खोलने में मदद कर रही हैं. जिससे सिलिकॉन वैली बैंक से रकम निकालने से जुड़ी अनुमति मिलने के साथ वो तेजी से अपना फंड यहां ला सकें और अपने कामकाज जारी रख सकें. गुजरात का गिफ्ट सिटी नॉन रेजीडेंट और विदेशी कंपनियों को बैंकिंग सुविधाएं देता है.
एक्सिस बैंक के होलसेल बैंकिंग कवरेज ग्रुप के ग्रुप एग्जीक्यूटिव और प्रमुख गणेश शंकरन ने कहा कि एसवीबी संकट को देखते हुए हमें इससे प्रभावित हुए स्टार्टअप को मदद पहुंचाने का मौका मिला है. कई स्टार्टअप और एसएएएस कंपनियों का पैसा विदेशी कारोबार के लिए एसवीबी में जमा है और वो जरूरत के आधार पर इसे भारत लाना चाहती होंगी. ये स्टार्टअप अपने जानकार बैंकों में अपना पैसा रखने को प्राथमिकता देंगे. ऐसे में हम एक्सिस बैंक की गिफ्ट सिटी ब्रांच में पैसा जमा कराने में उनकी मदद के लिए काम कर रहे हैं. इससे इस कंपनियों के साथ भविष्य में काम के नए अवसर भी मिल सकते हैं.