होमबिजनेसक्रेडिट सुइस को खरीदने के लिए इस बैंक ने दिया बड़ा ऑफर, जानिए कितने में हो सकती है डील

क्रेडिट सुइस को खरीदने के लिए इस बैंक ने दिया बड़ा ऑफर, जानिए कितने में हो सकती है डील

क्रेडिट सुइस को खरीदने के लिए इस बैंक ने दिया बड़ा ऑफर, जानिए कितने में हो सकती है डील
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 19, 2023 7:59:13 PM IST (Updated)

स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी बैंकिंग यूनिट यूबीएस ग्रुप एजी (UBS Group AG) ने संकटग्रस्त क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) को खरीदने के लिए 1 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया है.

स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी बैंकिंग यूनिट यूबीएस ग्रुप एजी (UBS Group AG) ने संकटग्रस्त क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) को खरीदने के लिए 1 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया है. बता दें क्रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक भी है. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित ऑल-शेयर डील को आज शाम तक अंतिम रूप देने और हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार डील के 17 मार्च को क्रेडिट सुइस के क्लोजिंग प्राइस के एक फ्रैक्शन पर होगी.

मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 मार्च को सुबह 0.25 स्विस फ्रैंक ($ 0.27) की कीमत के साथ यूबीएस स्टॉक में भुगतान करने की पेशकश की गई थी. पिछले कारोबारी सत्र में क्रेडिट सुइस के शेयर 1.86 स्विस फ्रैंक पर बंद हुए. यूबीएस क्रेडिट सुइस के एक अधिग्रहण की जांच कर रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि स्विस सरकार शामिल जोखिमों के खिलाफ गारंटी दे सकती है.
क्यों हुई बैंक की हालत खराब
हालही में सऊदी नेशनल बैंक (Saudi National Bank), क्रेडिट सुइस के सबसे बड़े निवेशक ने कहा कि वह और अधिक धन उपलब्ध नहीं करा सकता है. सऊदी नेशनल बैंक के पास क्रेडिट सुइस का 9.9 फीसदी हिस्सा है, जिसेक बाद बैंकके शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
मंगलवार 14 मार्च को क्रेडिट सुइस ने अपनी 2022 की एनुअल रिपोर्ट में कहा कि बैंक ने फाइनेंशियल रिपोर्टिंग पर इंटरनल कंट्रोल में मटीरियल वीकलेस की पहचान की है और अभी तक आउटफ्लो को नहीं रोका है. चौथी तिमाही में कस्टमर आउटफ्लो बढ़कर 110 बिलियन स्विस फेंक (120 बिलियन डॉलर) से अधिक हो गया.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng