उत्तराखंड में भांग सबसे ज्यादा पाया जाता है पर अधिकतर लोग इसकी चटनी या फिर इसे नशे के रूप में इसका प्रयोग करते पर बनारस के रहने वाले नरेंद्र चौहान ने इसके कपड़े बना डाले हैं.
भांग का नाम सुनते ही आप में से हर कोई भांग की चटनी या फिर भांग से होने वाले नशे के बारे में आप सोच रहे होगे क्या आपको पता है कि भांग से कपड़े बन सकते हैं, तो आपको नहीं पता तो हम आपको इस खबर बताते हैं उत्तराखंड में पाए जाने वाले भांग से अल्मोड़ा में कपड़े बनाए जा रहे हैं जी हां ठीक सुना आपने अल्मोड़ा से तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर क्वाराली है यहां पर भांग से करीब 50 प्रकार के कपड़े बनाए जा रहे हैं.
उत्तराखंड में भांग सबसे ज्यादा पाया जाता है पर अधिकतर लोग इसकी चटनी या फिर इसे नशे के रूप में इसका प्रयोग करते पर बनारस के रहने वाले नरेंद्र चौहान ने इसके कपड़े बना डाले हैं. वह बताते हैं साल 2012 में वो अल्मोड़ा आए थे उन्होंने यहां पर भांग की काफी खेती काफी देखी इसके बाद उन्होंने यहां रहकर भांग के कपड़े बनाने की सोची.
भांग से बनाए कपड़े
न्यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत में डायरेक्टर नरेंद्र चौहान ने बताया पहाड़ों में ज्यादा मात्रा में भांग पाया जाता है. भांग के डंडे को लाकर पानी में 3 से 4 दिन के लिए रखा जाता है. उसके बाद इसके डंडों से इसके रेशे निकाल कर इन्हें खट्टा किया जाता है. रेशे निकलने के बाद मशीन में कार्डिंग और कांबिंग की जाती है. जिससे रेशे रुई में तब्दील हो जाते हैं उसके रुई से इनका धागा बनाया जाता है. जिसके बाद इनसे विभिन्न तरह के कपड़े डिजाइन किए जाते हैं.