होमबिजनेसलौट रही है विवाद से विश्वास स्कीम, जानिए कौन कब और कैसे उठा सकता है फायदा

लौट रही है विवाद से विश्वास स्कीम, जानिए कौन कब और कैसे उठा सकता है फायदा

लौट रही है विवाद से विश्वास स्कीम, जानिए कौन कब और कैसे उठा सकता है फायदा
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 22, 2023 2:37:48 PM IST (Updated)

Vivad se vishwas scheme latest news in Hindi: CNBC TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार फिर से विवाद से विश्वास स्कीम ला रही है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.

सूत्रों का कहना है कि इस बार ये स्कीम फार्मा कंपनियों के लिए लाई जा रही है. कैबिनेट इसे मंजूरी दे दी है. फार्मा कंपनियों के जो भी मामले एनपीपीए (NPPA-National Pharmaceutical Pricing Authority) के साथ अटके हैं. उन्हें इससे सीधा फायदा मिलेगा.

क्या है विवाद से विश्वास स्कीम- 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को अपने बजट भाषण में इसका जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि विवाद से विश्वास स्कीम-2 जल्द आएगी. अब खबर आ रही है कि कैबिनेट ने स्कीम को मंजूरी दे दी है.
इससे पहली स्कीम में जो भी राशि तय होती है, उसके लिए एक निर्धारित तारीख रखी जाती है जिसके दरमियान पैसा चुकाना होता है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng