होमबिजनेसदेश में अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के लिए कौन जिम्मेदार, संसदीय समिति ने ICMR से मांगा जवाब

देश में अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के लिए कौन जिम्मेदार, संसदीय समिति ने ICMR से मांगा जवाब

देश में अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के लिए कौन जिम्मेदार, संसदीय समिति ने ICMR से मांगा जवाब
Profile image

By Alok Priyadarshi  Mar 22, 2023 4:58:36 PM IST (Updated)

देश में हार्ट अटैक से होने वाली अचानक मौतों को लेकर संसद की समिति ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से जानकारी मांगी है.

देश में हार्ट अटैक से होने वाली अचानक मौतों को लेकर संसद की समिति ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से जानकारी मांगी है. स्वास्थ्य के मुद्दे पर गठित संसदीय समिति जानना चाहती है कि कहीं इन मौतों का कोई सीधा संबंध कोविड या कोविड वैक्सीनेशन से तो नहीं है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति ने कोविड महामारी के बाद फिट दिखने वाले लोगों में मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन (दिल का दौरा) के बढ़ने को समझने के प्रयास में ICMR से एविडेंस बेस्ट क्लैरिफिकेशन देने को कहा है.

अचानक मौतों का कौन जिम्मेदार है?
समिति के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद भुबनेश्वर कालिता से इसको लेकर CNBC आवाज़ से बातचीत की. भुबनेश्वर कालिता ने कहा कि अचानक मौतों का कौन जिम्मेदार है, इस पर संसदीय समिति ने ICMR से मौतों पर मांगा क्लैरिफिकेशन मांगा है. उन्होंने कहा कि ICMR से कहा गया है कि तथ्यों पर आधारित स्टडी के बाद वह समिति को जबाव दे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोविड वैक्सीन से हार्टअटैक को लेकर कोई ठोस स्टडी नहीं है.
Myocardial infarctions के मामले बढ़े
arrow down