होमबिजनेसWHO ने World Hearing Day के पोस्टर पर भारत की लड़की को किया फीचर

WHO ने World Hearing Day के पोस्टर पर भारत की लड़की को किया फीचर

WHO ने World Hearing Day के पोस्टर पर भारत की लड़की को किया फीचर
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 4, 2023 5:02:44 PM IST (Published)

World Hearing Day पर WHO ने लाखों लोगों को यह शक्तिशाली संदेश देने के अपने पोस्टर लगाने के लिए चुना है. रिजवाना ने छह साल की उम्र में पहली बार अपनी मां की आवाज सुनी. उसने पहली बार जाना कि पक्षी कैसे चहचहाते हैं.

कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही रिजवाना उन सभी के लिए जीता-जगता उदाहरण है, जो ये मान लेते हैं कि बहरेपन और गूंगेपन का कोई इलाज नहीं है. रिजवाना को देखकर ये यकीन किया जा सकता है कि सही समय पर हुई जांच और उपचार से बहरेपन और गूंगेपन से छुटकारा मिल सकता है.

World Hearing Day पर WHO ने लाखों लोगों को यह शक्तिशाली संदेश देने के अपने पोस्टर लगाने के लिए चुना है. रिजवाना ने छह साल की उम्र में पहली बार अपनी मां की आवाज सुनी. उसने पहली बार जाना कि पक्षी कैसे चहचहाते हैं. उसकी पायल कैसे छनकती है. बहरापन और गूंगापन के दोष के साथ पैदा हुई रिजवाना का कॉक्लियर इंप्लांट के बाद नया जीवन शुरू हुआ.
इस इंप्लांटेशन ने न केवल उसे जीवनभर के संघर्ष से बचाया बल्कि उसे सामान्य तरीके से स्कूल जाने और अपने सपनों को आत्मविश्वास के साथ पूरा करने में भी मदद की.
arrow down