हिंदुस्तान में अब धीरे धीरे Startup Revolution छोटे शहरों और गाँवों तक पहुंच रहा है। जिस तरह से आज की युवा पीढ़ी, अपने शहरों में जाके innovative business ideas पर काम कर रही है , वो न सिर्फ अविश्वसनीय है, बल्कि Metros के बहार भी नौकरियों के अवसर प्रदान कर के एक नए भारत की तस्वीर बना रही है। इस जज़्बे और उमंग को आप तक पहुंचाने और बदलते भारत की तस्वीर दिखाने, हम ले कर आये हैं, एक ख़ास Digital Show - छोटे शहर, बड़े सपने!
Powered By Lenden Club