कारोबारी रिश्तों को बढ़ाने के लिए अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी गीना रायमॉन्डो भारत के दौर पर हैं. कल होने वाले USA कमर्शियल डायलॉग और CEO फोरम में अमेरिका से 10 बड़ी कंपनियों के CEO मौजूद होंगे. अमेरिका सेमीकंडक्टर की डिजाइन और टेक्नोलॉजी में साझेदारी चाहता है.
अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी Gina Raimondo के भारत यात्रा के दौरान कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होनी है. सेमीकंडक्टर के इंपोर्ट की बजाय घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका के बीच करार हो सकता है. अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी के साथ USA कमर्शियल डायलॉग और CEO फोरम की बैठक कल हो सकती है.
इसको देखते हुए घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए अमेरिका के साथ भारत का करार हो सकता है. अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी Gina Raimondo इन दिनों भारत दौर पर हैं. इस दौरान सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के साथ साथ दूसरे मुद्दे पर भी चर्चा होनी है.
कारोबारी रिश्तों को बढ़ाने के लिए अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी गीना रायमॉन्डो भारत के दौर पर हैं. कल होने वाले USA कमर्शियल डायलॉग और CEO फोरम में अमेरिका से 10 बड़ी कंपनियों के CEO मौजूद होंगे. अमेरिका भारत के साथ सेमीकंडक्टर की डिजाइन और टेक्नोलॉजी में साझेदारी चाहता है.