होमइकोनॉमीअफ्रीका के 86 अरब डॉलर के बैंकिंग सिस्टम पर भारी पड़ सकता है बिटकॉइन, जानिए क्या है पूरा मामला

अफ्रीका के 86 अरब डॉलर के बैंकिंग सिस्टम पर भारी पड़ सकता है बिटकॉइन, जानिए क्या है पूरा मामला

अफ्रीका के 86 अरब डॉलर के बैंकिंग सिस्टम पर भारी पड़ सकता है बिटकॉइन, जानिए क्या है पूरा मामला
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 27, 2023 4:08:30 PM IST (Published)

वर्चुअल करेंसी जीवन के फाइनेंशियल हिस्से में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है क्योंकि इसे लेन-देन के दौरान किसी बिचौलिये (Intermediary) के अप्रूवल की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, जैसे-जैसे क्रिप्टोकरेंसी तेजी से बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही ये रेगुलेटर्स की चिंताओं को भी बढ़ी रही है.

ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन को लेकर अफ्रीकी देश घाना में पहली अफ्रीका बिटकॉइन कांफ्रेंस आयोजित की गई, जहां टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक के सीईओ जैक डॉर्सी सहित कई टेक दिग्गजों और फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म्स के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया. 2008 में लॉन्च होने के बाद से बिटकॉइन को बेतुके खिलौने, जुए का एक वैध प्लेटफॉर्म, जल्दी अमीर बनने के लिए एक सट्टा एवं अपराधियों और धोखेबाजों के लिए एक माध्यम के रूप में पहचान मिली.

लेकिन दूसरी तरफ ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा सकता है. बिटकॉइन उनके लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर सकता है, जो अक्सर ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम से बाहर रह जाते हैं या जिनके पास बैंक में अकाउंट नहीं है. नेशनल करेंसीज अब वैल्यू के मामले में एक सुरक्षित विकल्प नहीं रह गई हैं और रेमिटेंसेस में जीडीपी का बड़ा हिस्सा शामिल है और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं.
इस दौरान यह वर्चुअल करेंसी जीवन के फाइनेंशियल हिस्से में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है क्योंकि इसे लेन-देन के दौरान किसी बिचौलिये (Intermediary) के अप्रूवल की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, जैसे-जैसे क्रिप्टोकरेंसी तेजी से बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही ये रेगुलेटर्स की चिंताओं को भी बढ़ी रही है. लेकिन इस बीच बिटकॉइन के आसान और सुरक्षित एग्जीक्युशन को लेकर जैक डॉर्सी के ब्लॉक सहित कई प्लेटफॉर्म्स ने तैयारी शुरू कर दी है.
arrow down