बजट में किए गए ऐलानों को जल्द से जल्द लागू करने पर सरकार का पूरा जोर है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय इसकी रेगुलर मॉनिटरिंग करेगा.
बजट में किए गए ऐलानों को जल्द से जल्द जमीन पर लागू करने पर जोर है. सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अलग अलग मंत्रालय जल्द ही इसका एक रोडमैप प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपने वाले हैं.
बजट घोषणा लागू करने के लिए बनेगा रोडमैप-
शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म, लॉन्ग टर्म के आधार पर रोडमैप तैयार हो रहा है. PMO को संबंधित मंत्रालय अपना अपना प्लान सौंपेंगे.
वित्त मंत्रालय नियमित तौर पर रोडमैप की मॉनिटरिंग करेगा. 2024 चुनाव से पहले बजट घोषणा को जमीन पर उतारने पर फोकस है. जनता से जुड़े ऐलानों को लागू करने में प्राथमिकता मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगले बजट से पहले इस बजट के ऐलान लागू होने चाहिए.