होमइकोनॉमीCabinet Decisions: सरकारी कर्मचारियों और किसानों के लिए बड़े ऐलान, उज्जवला योजना में राहत बढ़ी

Cabinet Decisions: सरकारी कर्मचारियों और किसानों के लिए बड़े ऐलान, उज्जवला योजना में राहत बढ़ी

Cabinet Decisions: सरकारी कर्मचारियों और किसानों के लिए बड़े ऐलान, उज्जवला योजना में राहत बढ़ी
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 24, 2023 10:00:06 PM IST (Updated)

शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते, जूट पर एमएसपी और उज्जवला योजना में मिल रही राहत को आगे बढ़ाने को लेकर फैसलों को मंजूरी दी गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट ने 3 बड़े फैसले लिए हैं. सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़त का ऐलान किया है. इसी के साथ ही जूट किसानों के लिए एमएसपी और उज्जवला योजना में राहत को आगे बढ़ाने पर भी फैसले लिए गए हैं.

सरकारी कर्मचारियों को मिली राहत
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि कैबिनेट ने सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है. इस फैसले से 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशन पाने वाले पूर्व कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. भत्ते और पेंशनर्स को राहत के रूप में सरकार को सालाना 12815 करोड़ रुपये और व्यय करने पड़ेंगे.  बढ़त पहली जनवरी 2023 से लागू होगी.
कच्चे जूट के लिए एमएसपी को मंजूरी
इसके साथ ही जूट किसानों को राहत देते हुए कैबिनेट ने 2023-24 सीजन के लिए कच्चे जूट की एमएसपी को भी मंजूरी दी है. सीजन के लिए कच्चे जूट का एमएसपी 5050 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. सीसीईए के बयान के मुताबिक ये मूल्य किसानों को उसकी औसत लागत के ऊपर 63 फीसदी की अतिरिक्त आय सुनिश्चित करेगा. यह मंजूरी सीएसीपी की सिफारिशों पर आधारित है.
arrow down