होमइकोनॉमी...तो क्या अब सस्ती होने वाली है सीएनजी और पीएनजी, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत

...तो क्या अब सस्ती होने वाली है सीएनजी और पीएनजी, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत

...तो क्या अब सस्ती होने वाली है सीएनजी और पीएनजी, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत
Profile image

By Alok Priyadarshi  Mar 18, 2023 2:33:50 PM IST (Updated)

CNG PNG Prices: आम आदमी को बहुत जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है. सरकार की ओर से दिए जाने वाले इस राहत के बाद आपके रसोई गैस का बिल भी कम हो जाएगा. आने वाले समय में CNG और PNG की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है.

गैस कीमतों के अलावा आम आदमी के हित में फर्टिलाइजर और बिजली दाम में भी घटाए जा सकते हैं. CNBC आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नेचुरल गैस के दाम घटाए जा सकते हैं. कैबिनेट ने अफोर्डेबल नेचुरल गैस पर ड्राफ्ट नोट भी तैयार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसे जल्द कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जा सकता है. किरीट पारिख कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इस ड्राफ्ट को तैयार किया गया है.

इस वजह से सस्ती हो सीएनजी और पीएनजी- 
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेचुरल गैस के दामों में तेज गिरावट आई है. कीमतें गिरकर 32 महीने के निचले स्तर पर आ गई है.साथ ही क्रूड की कीमतें भी लगातर गिर रही है. आपको बता दें कि देश में प्रड्यूस होने वाली गैस का दाम सरकार तय करती है. एक साल में दो बार इसकी कीमत में संशोधन किया जाता है. एक संशोधन 31 मार्च को होता है और दूसरा संशोधन 30 सितंबर को होता है. पहली बढ़ोतरी 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक लागू होता है और दूसरी बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक लागू होती है.
साथ ही, किरीट पारिख कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी दी है. सरकार ने गैस की सस्ती कीमत तय करने के लिए किरीट पारिख की अगुवाई में एक कमेटी बनाई थी, जिसमें गैस कीमतें $4-6.5/ MMBtu रखने की सिफारिश की गई हैं.
रिपोर्ट सौंपने के बाद CNBC आवाज़ से खास बातचीत में किरीट पारिख ने बताया कि डिफिकल्ट फील्ड के लिए हमने सीलिंग को हटाने के लिए भी सिफारिश की है. इसके लिए हमने एक समय सीमा तय की है. लिगेसी फील्ड के लिए लोअर सीलिंग को हमने 4 डॉलर/MMBTU रखने की सिफारिश की है.

Tags

arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng