वित्त मंत्री ने भी कहा कि सरकार सरकारी वाहनों को स्क्रैप करने और रिप्लेस पर पर्याप्त राशि खर्च करेगी और ऐसा करने में राज्यों को सपोर्ट भी करेगी. CNBC TV18 को फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन ने बताया कि 15 साल से ज्यादा के सभी केंद्र सरकार के वाहनों को रद्द कर बदल दिया जाएगा.
परीक्षित लूथरा | केंद्र सरकार ने बजट 2023 में फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) स्कीम के तहत 5172 करोड़ के खर्च का अनुमान लगाया है. इससे पहले इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बजट अनुमान 2908 करोड़ था. FAME स्कीम का पार्ट-2 वर्ष 2019 में 10000 करोड़ रुपये के कुल एक्सपेंडिचर के साथ लॉन्च किया गया था, जो 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाला है.
इंडस्ट्री बजट 2023 में FAME स्कीम को आगे बढ़ाने की उम्मीद कर रही थी लेकिन इसके बारे में किसी तरह की घोषणा नहीं की गई. हालांकि, ईवी बैटरीज पर मिलने वाली सब्सिडी की अवधि को सरकार ने एक साल के लिए और बढ़ा दिया. अब सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सरकार FAME स्कीम की समय अवधि को बढ़ाने के लिए जल्द फैसला ले सकती है.
1000 करोड़ से ज्यादा की राशि
वित्त मंत्री ने भी कहा कि सरकार सरकारी वाहनों को स्क्रैप करने और रिप्लेस पर पर्याप्त राशि खर्च करेगी और ऐसा करने में राज्यों को सपोर्ट भी करेगी. CNBC TV18 को फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन ने बताया कि 15 साल से ज्यादा के सभी केंद्र सरकार के वाहनों को रद्द कर बदल दिया जाएगा. व्यय अलग-अलग विभाग के तहत आवंटित किया जाएगा लेकिन राशि 1000 करोड़ से अधिक होने की संभावना है.