जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार और RBI के नेतृत्व में भारत में सही फैसले लिए जा रहे हैं. दोनों की तरफ से रेगुलेशन और सुपरविजन बेहतर ढंग से किया जा रहा है.
विश्व में लगातार बढ़ रहे आर्थिक संकट पर भारत के पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने CNBC आवाज़ से खास बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर हो रखी उठा पटक पर भारत को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर चिंता करने की जरूरत है लेकिन भारत की स्थिति मजबूत है.
उन्होंने CNBC को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि भारत में बैंकिंग सेक्टर बिलकुल मजबूत और स्थिर है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार और RBI के नेतृत्व में भारत में सही फैसले लिए जा रहे हैं. दोनों की तरफ से रेगुलेशन और सुपरविजन बेहतर ढंग से किया जा रहा है. भारत में वित्तीय संस्थाओं के लिए बनाए गए रेगुलेशन पर जयंत सिन्हा ने कहा कि दुनिया में हमारा कोई मुकाबला नहीं कर सकता है.
भारत की कंपनियां मजबूत
बीते कुछ दिनों से भारतीय कंपनियां लगातार निशाने पर हैं. इस पर जयंत सिन्हा ने कहा कि भारतवासियों और भारत की कंपनियों की कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति मजबूत है. इसके साथ साथ उन्होंने आगे कहा है कि स्टार्टअप का फंडिंग की दिक़्क़त नहीं आएगी.