होमइकोनॉमीआम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत, CNG और PNG के घटेंगे 10% दाम

आम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत, CNG और PNG के घटेंगे 10% दाम

आम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत, CNG और PNG के घटेंगे 10% दाम
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 24, 2023 1:54:05 PM IST (Updated)

Gujarat Budget 2023: इसकी दर को 15 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जाएगा. सरकार के इस ऐलान से आम आदमी के बजट को बड़ी राहत मिलेगी. उनकी जेब पर पड़ने वाला बोझ कम होगा.

गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने बजट पेश करते हुए आम लोगों को बड़ी राहत दी. उन्होंने बजट भाषण में ऐलान किया कि सीएनजी और पीएनजी के दामों में कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा कि घरेलू खपत के लिए इस्तेमाल होने वाली पीएनजी और ऑटोमोबाइल में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी पर लगने वाला वैल्यू एडेड टैक्स यानी VAT में 10 फीसदी की कटौती होगी.

इसकी दर को 15 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जाएगा. सरकार के इस ऐलान से आम आदमी के बजट को बड़ी राहत मिलेगी. उनकी जेब पर पड़ने वाला बोझ कम होगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि इस कटौती से आम लोगों को सालाना करीब 1000 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी. इसके साथ ही इस बजट में कुछ और अहम फैसले लिए गए हैं. वैल्यू एडेड टैक्स में कमी से सरकार का राजस्व कम होगा लेकिन लोगों की जेब पर बोझ कम होगा. इससे सीएनजी से चलने वाले वाहन चलाने वालों और ऑटो रिक्शा चलाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.
arrow down