Investment in Gujarat: सोमवार को भी पिज्जा के लिए जानी जाने वाली कंपनी जुबिलेंट फूड वर्क्स साणंद में अपना प्लांट लगाएगी, वहीं दो अन्य लिस्टेड कंपनियां आरती इंडस्ट्रीज और गुजरात फ्लोरो केमिकल्स भी निवेश करने जा रही हैं.
राज्य सरकार ने अक्टूबर-2022 में 'द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम फॉर असिस्टेंस टू इंडस्ट्रीज' योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत सोमवार को 16 MoU साइन किए गए. गुजरात के उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने कहा, "इन MoU के परिणामस्वरूप राज्य में 12,703 करोड़ रुपये का निवेश होगा और योजना के तहत अब तक 54,852 करोड़ रुपये के कुल प्रस्तावित निवेश समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं.
गुजरात में बड़ी कंपनियां करेंगी निवेश
आरती इंडस्ट्री लिमिटेड केमिकल और स्पेशलिटी केमिकल सेक्टर में 815 करोड़ रुपये, गुजरात फ्लोर केम 300 करोड़ रुपये, जुबिलेंट फूड वर्क्स 200 करोड़ रुपये और गोल्डी सोलर 5000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

केमिकल और डाईज, एग्रोकेमिकल्स, स्पेशलिटी केमिकल्स, गोल्ड रिफाइनिंग एंड प्रोसेसिंग, सेफ्टी प्रोटेक्टिव वियर, फूड वर्क्स, ऑर्गेनिक केमिकल्स और सोलर मॉड्यूल और सेल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश आएगा.