होमइकोनॉमीLPG Gas Subsidy: सरकार ने सस्ते सिलेंडर को लेकर लिया इस साल का सबसे बड़ा फैसला

LPG Gas Subsidy: सरकार ने सस्ते सिलेंडर को लेकर लिया इस साल का सबसे बड़ा फैसला

LPG Gas Subsidy: सरकार ने सस्ते सिलेंडर को लेकर लिया इस साल का सबसे बड़ा फैसला
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 25, 2023 8:32:08 AM IST (Updated)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की ऊंची कीमतों के मद्देनजर सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 200 रुपए प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ा दिया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की ऊंची कीमतों के मद्देनजर सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 200 रुपए प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. सरकार के इस कदम से 9.6 करोड़ परिवारों को लाभ होगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने PMUY के लाभार्थियों को प्रदान किए जाने वाले प्रति वर्ष 12 रिफिल तक के लिए 200 रुपए प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी को मंजूरी दी है.

देश में 9.59 करोड़ PMUY लाभार्थी 
1 मार्च, 2023 तक 9.59 करोड़ PMUY लाभार्थी थे. इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल व्यय 6,100 करोड़ रुपए और 2023-24 के लिए 7,680 करोड़ रुपए होगा. सब्सिडी सीधे योग्य लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है. ठाकुर ने कहा कि विभिन्न भू-राजनीतिक कारणों से एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और PMUY लाभार्थियों को एलपीजी की अधिक कीमतों से बचाना महत्वपूर्ण है.
PMUY उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 20 फीसदी बढ़कर 2021-22 में 3.68 हो गई है. सभी PMUY लाभार्थी सब्सिडी के पात्र हैं.
arrow down