होमइकोनॉमीMaharashtra Budget 2023: किसान और आदमी के लिए हुए 7 बड़े ऐलान, मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधाएं

Maharashtra Budget 2023: किसान और आदमी के लिए हुए 7 बड़े ऐलान, मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधाएं

Maharashtra Budget 2023: किसान और आदमी के लिए हुए 7 बड़े ऐलान, मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधाएं
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 9, 2023 5:54:39 PM IST (Updated)

Maharashtra Budget 2023: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में साल 2023-24 के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का पहला बजट पेश किया.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में साल 2023-24 के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का पहला बजट पेश किया. फडणवीस ने दोपहर 2 बजे राज्य का पढना शुरू किया. फडणवीस ने पारंपरिक पेपर दस्तावेज के बजाय iPad से बजटीय प्रावधानों को पढ़ा. यह पहली बार है कि फडणवीस ने राज्य का बजट पेश किया क्योंकि उनके पास वित्त विभाग है. 2014-19 के बीच मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस के कार्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार वित्त मंत्री थे.

बजट की प्रमुख घोषणाएं-
सरकार का बजट पेश करते हुए घोषणा की गई कि नमो शेतकरी योजना द्वारा किसानों को 6000 की राशि सलाना दी जाएगी. केंद्र से भी सालाना 6000 रुपये मिलते है. कुल मिलाकर किसानों को अब12000 मिलेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों के रखरखाव के लिए 350 करोड़ की बजट में घोषणा की है. राज्य सरकार ने नीति आयोग की तर्ज पर मित्र आयोग का गठन किया है.
बजट इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, रोजगार आधारित विकास, सहित 5 बिंदुओं पर आधारित है. बजट में एक प्रमुख घोषणा करते हुए कहा गया है कि सिर्फ 1 रुपये में पीएम फसल बीमा योजना में किसान रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
arrow down