होमइकोनॉमीMGNREGA Wage: सरकार ने मनरेगा मजदूरी में की बढ़ोतरी, यहां जानिए हर राज्य की डिटेल

MGNREGA Wage: सरकार ने मनरेगा मजदूरी में की बढ़ोतरी, यहां जानिए हर राज्य की डिटेल

MGNREGA Wage: सरकार ने मनरेगा मजदूरी में की बढ़ोतरी, यहां जानिए हर राज्य की डिटेल
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 26, 2023 4:36:06 PM IST (Updated)

MGNREGA Wage: केंद्र सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी की दरों में बढ़ोतरी की है. हरियाणा में ₹357 प्रति दिन की सबसे अधिक मजदूरी दर तय की गई है.

केंद्र सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी की दरों में बढ़ोतरी की है. हरियाणा में ₹357 प्रति दिन की सबसे अधिक मजदूरी दर तय की गई है. जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में सबसे कम दैनिक मजदूरी दर ₹221 है. नई मजदूरी दरें 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 24 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के लिए अधिसूचना जारी की.

मजदूरी संशोधन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) 2005 की धारा 6(1) के तहत किया गया है. 1 अप्रैल से वेतन बढ़ोतरी ₹7 से ₹26 प्रति दिन तक होगी. प्रतिशत में वेतन में 2 फीसदी से 10 फीसदी की सीमा में है.
पिछले साल की तुलना में राजस्थान में मजदूरी में सबसे अधिक प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है. राजस्थान के लिए संशोधित वेतन 255 रुपए प्रति दिन है, जो 2022-23 में 231 रुपए था. बिहार, झारखंड ने पिछले साल के मुकाबले आठ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
arrow down