Nirmala Sitharaman Interview after Budget 2023: 1 फरवरी को बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार किसी भी निजी न्यूज नेटवर्क को इंटरव्यू दिया.
Nirmala Sitharaman Interview after Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेटवर्क 18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि निवेशकों के लिए, उपभोक्ताओं के लिए, टैक्सपेयर्स के लिए और अर्थव्यवस्था के लिए बजट के क्या मायने हैं. इस सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान सभी जरूरी कदम उठाए और इस मुश्किल चुनौती का मजबूसी से सामना किया.
आर्थिक सुधार जारी
महामारी में आर्थिक सुधार जारी रहा. मुश्किल समय से निपटने के कोई उदाहरण नहीं थे. सरकार की ओर से इंडस्ट्री के सभी स्टेकहोल्डर्स से लगातार चर्चा की गई है. केंद्र का ध्यान रिफॉर्म की प्रक्रिया बनाए रखने पर रहा. कोविड-19 और रूस और यूक्रेन संकट चुनौतिपूर्ण था. लेकिन महामारी के दौरान कई निर्णय लिए गए और स्कीम जारी की गईं. हमने सभी के सुझावों को ध्यान में रखा और फिर निर्णय लिए.
इस साल के बजट के क्या होंगे नतीजे?
अगर अगले वित्त वर्ष के लिए जारी हुआ बजट (Budget) अच्छी तरह से क्रियान्वित किया जाता है और अगर राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर काम करते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि पर्यटन में बदलाव आएगा. दूसरे राज्यों और विदेशों से भी लोग आएंगे. यह अर्थव्यवस्था को सक्रिय रखने का एक अच्छा तरीका होगा. पीएम विकास योजना से हम बड़े तबकों को छू सकते हैं. बजट में हर क्षेत्र के लिए प्रावधान किए गए हैं. हम सेल्फ हेल्प ग्रुप को जीवनदान देने जा रहे हैं. कुछ राज्यों ने एसएचजी पर असाधारण काम किया है.