होमइकोनॉमीपड़ोसी देशों के मुकाबले भारत में घटी पेट्रोल-डीजल की कीमतें-हरदीप सिंह पुरी

पड़ोसी देशों के मुकाबले भारत में घटी पेट्रोल-डीजल की कीमतें-हरदीप सिंह पुरी

पड़ोसी देशों के मुकाबले भारत में घटी पेट्रोल-डीजल की कीमतें-हरदीप सिंह पुरी
Profile image

By Alok Priyadarshi  Mar 14, 2023 4:39:40 PM IST (Updated)

पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel Price) की अधिक कीमतों के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की है.

पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel Price) की अधिक कीमतों के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की है, जबकि दूसरी ओर पड़ोसी देशों ने पेट्रोल-डीजल की कामतों में 100 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है. पुरी ने उन राज्यों पर भी निशाना साधा जो मुफ्त की योजनाएं चला रहा हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप मुफ्त की चीजों से सरकार नहीं चला सकते हैं, जो राज्य मुफ्त की चीजों पर चल रहे हैं वहां की आर्थिक स्थिति आसानी से देखी जा सकती है.

पुरी ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल और डीजल पर घाटा उठा रही हैं और जनता पर कीमत का बोझ नहीं डाल रही हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर कोई अंडर रिकवरी नहीं है, लेकिन डीजल की बिक्री अभी भी कुछ नुकसान कर रही है.
बीजेपी शासित और अन्य राज्यों में कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों की तुलना की जाए तो असम के गुवाहाटी में पेट्रोल की कीमत 97.02 रुपए प्रति लीटर है जबकि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर है. इसी तरह गुजरात के गांधीनगर में पेट्रोल की कीमत 96.63 रुपए प्रति लीटर हैं जबकि इसकी तुलना राजस्थान की राजधानी जयपुर से करें तो यहां पेट्रोल की कीमतें 108.48 रुपए प्रति लीटर हैं.
arrow down