वित्त मंत्रालय (Finance ministry) ने एमके जैन के स्थान पर एक नया रिजर्व बैंक डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनका एक्सटेंडेड कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है.
वित्त मंत्रालय (Finance ministry) ने एमके जैन के स्थान पर एक नया रिजर्व बैंक डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनका एक्सटेंडेड कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है. RBI ने एक पब्लिक नोटिस में जानकारी दी है कि कि आवेदन करने वालों को बैंकिंग और फाइनेंशियल मार्केट ऑपरेशन में 15 साल का अनुभव होना चाहिए. इस पद की नियुक्ति के लिए निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों पर भी विचार किया जाएगा.
परंपरागत रूप से चार डिप्टी गवर्नरों में से एक सरकारी बैंकिंग इंडस्ट्री से होता है. अगर सरकार निजी क्षेत्र से किसी को नियुक्त करने का फैसला करती है, तो यह भारतीय रिजर्व बैंक के लिए पहली बार होगा.
किसे बनाया जा सकता है डिप्टी गर्वनर
पब्लिक सेक्टर में वरिष्ठ बैंकर जैन को 2018 में तीन साल की शुरुआती अवधि के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था और 2021 में दो साल के लिए और कार्यकाल को बढ़ाया गया था. RBI में चार डिप्टी गवर्नर हैं - दो रैंक के भीतर से और एक कमर्शियल बैंकर और मॉनेटरी पॉलिसी हेड विभाग का नेतृत्व करने वाला होता है.
नोटिस में कहा गया है "इस बात पर ध्यान दिया जा सकता है कि फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटरी अपॉइंटमेंट सर्च कमेटी (FSRASC) योग्यता के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति की भी पहचान करने और सिफारिश करने के लिए स्वतंत्र है, जिसने पद के लिए आवेदन नहीं किया है. समिति पात्रता और योग्यता में छूट की भी सिफारिश कर सकती है."
First Published: IST