होमइकोनॉमीRBI ने किया UAE के सेंट्रल बैंक के साथ MoU, जानिए क्या होंगे दोनों देशों को फायदे

RBI ने किया UAE के सेंट्रल बैंक के साथ MoU, जानिए क्या होंगे दोनों देशों को फायदे

RBI ने किया UAE के सेंट्रल बैंक के साथ MoU, जानिए क्या होंगे दोनों देशों को फायदे
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 16, 2023 6:55:25 AM IST (Published)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने UAE के सेंट्रल बैंक के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने UAE के सेंट्रल बैंक के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है. इन दो केंद्रीय बैंकों ने फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विस में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यह MoU साइन किया है.

MoU के तहत यह दो केंद्रीय बैंक फिनटेक के अलग-अलग उभरते सेक्टर्स, खास तौर पर सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) पर कोलैबोरेट करेंगे, और CBUAE के CBDC और RBI के बीच मौजूद अंतर का पता लगाएंगे.
इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा
आरबीआई की एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सेंट्रल बैंक ऑफ द यूनाइटेड अरब अमीरात (CBUAE) ने सहयोग बढ़ाने और फाइनेंशियल प्रोडक्ट एवं सर्विस में साथ मिलकर इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आज अबू धाबी में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ द यूनाइटेड अरब अमीरात (CBUAE) और आरबीआई संयुक्त रूप से क्रॉस बॉर्डर (सीमा पार) सीबीडीसी ट्रांजेक्शन की सुविधा के लिए द्विपक्षीय सीबीडीसी ब्रिज के प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (PoC) और पायलट का संचालन करेंगे.
सीबीडीसी के क्रॉस बॉर्डर उपयोग के मामलों की टेस्टिंग के इस द्विपक्षीय जुड़ाव से लागत कम होने, क्रॉस बॉर्डर ट्रांजेक्शन की एफिशिएंसी बढ़ने और भारत और यूएई के बीच आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाकर और बेहतर करने की उम्मीद है.

Tags

arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng