होमइकोनॉमीSVB Collapse impact : अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से भारतीय स्टार्टअप्स का क्या बिगड़ेगा

SVB Collapse impact : अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से भारतीय स्टार्टअप्स का क्या बिगड़ेगा

SVB Collapse impact : अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से भारतीय स्टार्टअप्स का क्या बिगड़ेगा
Profile image

By Ankit Tyagi  Mar 13, 2023 8:25:26 AM IST (Updated)

SVB Collapse impact on Indian Startups -बैंक में आई गिरावट ने भारी जोखिम की संभावनाओं को बढ़ावा दिया है, जिसके बाद से स्टार्टअप्स अपने पैसे निकालने पर विचार करने लगे हैं.

अमेरिका के सिलिकॉन वैली में पिछले 48 घंटो से उथल-पुथल मची हुई है. सिलिकॉन वैली बैंक में गिरावट ने न सिर्फ बैंक मैनेजमेंट बल्कि अमेरिकी सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. शुक्रवार को कैलिफोर्निया में रेगुलेटर्स ने सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को बंद कर दिया और यूएस फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) को इसका कंट्रोल सौंप दिया है. एक रिसीवर के रूप में FDIC जमाकर्ताओं और क्रेडिटर्स सहित अपने ग्राहकों को वापस भुगतान करने के लिए बैंक की संपत्ति को लिक्विडेट करेगा.

कितना खतरनाक है ये  स्टार्टअप्स के लिए -
 बैंक में आई गिरावट ने भारी जोखिम की संभावनाओं को बढ़ावा दिया है, जिसके बाद से स्टार्टअप्स अपने पैसे निकालने पर विचार करने लगे हैं. बंद होने से पहले SVB अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक था, जो कैलिफोर्निया और मैसाचुसेट्स में कुल 17 शाखाओं का संचालन करता था. बैंक के पास 209 बिलियन डॉलर के एसेट्स और 175.4 बिलियन डॉलर का डिपॉजिट था.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बंद होने के समय बैंक की कितनी जमा राशि 250,000 डॉलर की इंश्योरेंस लिमिट से अधिक थी. अनुमान लगाया गया था कि बैंक सिलिकॉन वैली में आधे से अधिक वेंचर कैपिटल फंडेड स्टार्टअप के साथ काम कर रहा है.
arrow down