होमइकोनॉमीTelangana Budget 2023-24: विधानसभा में ₹2.90 लाख करोड़ का बजट पेश, जानिए कहां कितना खर्च करेगी राज्य सरकार

Telangana Budget 2023-24: विधानसभा में ₹2.90 लाख करोड़ का बजट पेश, जानिए कहां कितना खर्च करेगी राज्य सरकार

Telangana Budget 2023-24: विधानसभा में ₹2.90 लाख करोड़ का बजट पेश, जानिए कहां कितना खर्च करेगी राज्य सरकार
Profile image

By Local 18  Feb 6, 2023 1:15:11 PM IST (Updated)

Telangana Budget 2023-24: तेलंगाना सरकार ने राज्य के लिए 2,90,396 करोड़ के बजट का ऐलान कर दिया है. बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

Telangana Budget 2023-24: तेलंगाना सरकार ने राज्य के लिए 2,90,396 करोड़ के बजट का ऐलान कर दिया है. बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इसमें से कुल राजस्व व्यय (revenue expenditure) 2,11,685 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय (capital expenditure) 37,525 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. यह पिछले बजट से करीब 34,000 करोड़ रुपये ज्यादा है. 2022-23 के लिए 2.56 लाख करोड़ के बजट का ऐलान किया गया था.

तेलंगाना के वित्त मंत्री हरीश राव ने कहा कि दलित बंधु योजना के लिए 17,700 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की गई है. यह योजना प्रति लाभार्थी को अपनी पसंद का कोई भी व्यवसाय करने के लिए 10 लाख रुपये की दर से वित्तीय सहायता प्रदान करती है. राज्य सरकार कृषि विभाग के लिए लगभग 26,831 करोड़ रुपये, पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग के लिए 2,071 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और जनकल्याण को प्राथमिकता
राज्य सरकार ने बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और जनकल्याण को प्राथमिकता दी है. सड़कों और भवनों के रखरखाव के लिए कुल 2,500 करोड़ रुपये और पंचायत राज सड़कों के रखरखाव के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. विभिन्न सरकारी विभागों में नई भर्तियों के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.
arrow down